पाठ संबंधी प्रश्न
गारो लोग एक स्थान पर क्यों बस जाना चाहते थे?
खाने की तलाश में गारो लोग इधर-उधर भटकते रहते थे। जहां खाना-पीना मिल जाता वहां रुक जाते। जब खाने में कठिनाई होने लगती तो वहां से चले जाते। इस तरह से उनकी जिंदगी खानाबदोश वाली हो गई थी। भोजन की तलाश में भटकने की वजह से उन्हें खराब मौसम और जंगली जानवरों का भी सामना करना पड़ता था। इसी वजह से दो महापुरुषों जा पा जलिन पा और सुक पा बुंगि पा ने सोचा कि अब एक जगह पर जाकर बस जाएंगे ताकि उनके समुदाय के लोगों को तकलीफों से न जूझना पड़े।